जैन समाज के तत्वावधान मे मंगल कलश यात्रा निकाली गई।

सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे मंगल कलश यात्रा (Mangal Kalash Yatra) गाजे बाजे से निकाली गई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्धसागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्पसागर महाराज के सानिध्य में चातुर्मास निष्ठापन मंगल कलश यात्रा (Mangal Kalash Yatra) गाजे बाजे से निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार संयोजक विमल जौंला ने बताया कि चातुर्मास निष्ठापन मंगल कलश यात्रा जैन बिचला मंदिर शांतिनाथ भवन से रवाना की गई। जिसमें मुख्य मंगल कलश निष्ठापन कार्यक्रम में मूलचंद त्रिलोक चंद, बंटी जैन, अक्षय कुमार जैन, पांडया हरभगतपुरा परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Read More – इंस्टाग्राम स्टार का लीक हुआ,प्राइवेट वीडियो।
इस दौरान कलश निष्ठापन यात्रा में अनिल कुमार महुआ, हेमचंद, हर्षित कुमार संधी, ज्ञानचंद अजयकुमार सोगानी, राजेशकुमार नरेशकुमार पाटनी जौंला को मुनि श्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना रजत मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर गुरुवार को गाजे बाजे से भगवान शांतिनाथ एवं सुपार्श्वनाथ के दर्शन करके चातुर्मास मंगल कलश यात्रा (Mangal Kalash Yatra) निकाली गई। जो बड़ा बाजार, बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, भगवान महावीर मार्ग होते हुए दीनदयाल कालोनी पहुंचे।
जहां भक्ति भाव से भजन कीर्तन के साथ मंगल कलश स्थापित किया गया। जौंला ने बताया कि 20 नवम्बर से अष्टान्हिका महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें 20 से 28 नवम्बर तक सिद्ध चक्र मण्डल विधान आयोजित किया जाएगा। जौंला ने बताया कि 29 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org