मोदी की विशाल जनसभा 15 नवंबर को होंगी।

बायतू (न्यूज़ अपना टोंक) – विशाल जनसभा (Huge Public Meeting), 15 नवंबर को बलोत्तरा जिले के बायतू में हैं। सीपी जोशी (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) ने बायतू में सभा स्थल और हेलीपेड का दौरा किया हैं । साथ ही कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी के साथ विशाल आमसभा की तैयारियों को लेकर बैठक ली हैं । इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और बाड़मेर, जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी, अध्यक्ष बाबू सिंह, दिलीप पालीवाल भी साथ रहे हैं ।
Read More – मोदी का जयपुर में आठ किलोमीटर का चुनाव प्रचार रोड शो।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org