भाजपा प्रत्याशियों में दिल्ली से बागियों की समझाइश।

भाजपा प्रत्याशियों (BJP Candidates) में दिल्ली से बागियों की समझाइश,नामांकन वापस नहीं तो कार्रवाई होगी।
जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों (BJP Candidates) की घोषणा के बाद लगभग 25 सीटों पर बड़े चेहरे व पूर्व प्रत्याशी बागी हो गए हैं। जिन्होंने चुनाव में निर्दलीय व अन्य दलों से नामांकन भर दिया है, पार्टी को अपनों की बगावत से चुनाव में वोट क्रॉस होने और जीत की गणित बिगाड़ने की चिंता सता रही है।
Read More – हत्या के आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत।
केन्द्रीय पार्टी नेतृत्व ने इन्हें मनाने और नामांकन वापस लेने का जिम्मा संभाला है। साथ ही प्रदेश के को नेताओं को बात कर समझाइश के निर्देश दिए गए हैं। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख गुरुवार को है। ऐसे में पार्टी के नेताओं ने बुधवार को दिनभर बगावत कर नामांकन भरने वाले नेताओं से संपर्क साध रही है। पार्टी को उम्मीद है ज्यादातर नाराज भाजपाईयों को पार्टी मना लेगी। वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे।
पार्टी अनुशासनात्मक गुरुवार को नामांकन वापस नहीं लेने वाले बागियों पर कार्रवाई करेगी और पार्टी से निलंबित निष्कासित किए जाने की कार्रवाई भी होगी। पार्टी मुख्यालयों पर भाजपा में टिकट वितरण के बाद नाराज नेताओं ने प्रदर्शन किए थे। तब केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में इन्हें मनाने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था, और कैलाश चौधरी के अब तक सब जतन फेल साबित हुए हैं।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org