भाजपा प्रत्याशी, 70 सीटों पर नए प्रत्याशी चेहरे उतारे।

पुराने भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) के उम्मीदवार 116, और 70 सीटों पर नए प्रत्याशी चेहरे उतारे गये।
जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) ने सभी सीटों पर अपने 200 प्रत्याशी उतारकर जीत के लिए सियासी बिसात बिछा दी। पार्टी ने चुनावी वैतरणी पार कर सत्ता में लौटने के लिए 58 फीसदी ,116 पुराने उम्मीदवारों पर ही दांव खेला है। इनमें से 54 ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछले चुनाव हार गए, लेकिन उनके अलावा पार्टी को किसी अन्य चेहरे पर जीत का भरोसा नहीं हुआ और ऐसे में उन्हें मैदान में उतार दिया गया । वहीं पिछली बार 73 जीते विधायको में से 62 विधायकों को फिर मैदान में उतारा गया।
Read More – मतदाताओं में मतदान जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोली।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org