राजस्थान विधानसभा चुनाव, आखिरी दिन नामांकन दाखिल।

जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन है। आखिरी दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई दिग्गज नेता अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस और भाजपा से बागी हुई कई नेता भी निर्दलीय नामांकन करेंगे । प्रत्याशी आखिरी दिन के बाद नो नवम्बर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
Read More – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया।
अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे और मानवेंद्र सिंह सिवाना सीट से नामांकन करेंगे, व बागी होकर चुनाव लड़ने वालों में शाहपुरा से निर्दलीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, झोटवाड़ा से राजपाल शेखावत, शाहपुरा जयपुर से आलोक बेनीवाल, शिव विधानसभा से रविंद्र सिंह भाटी, गहलोत के नजदीकी पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच भी सूरसागर से निर्दलीय पर्चा दाखिल वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 200 विधानसभा के लिए अभ्यर्थी छह नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं । पत्रों की जांच सात नवम्बर को होगी व नौ नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं, प्रदेशभर में 25 नवम्बर को मतदान व तीन दिसम्बर को मतगणना होंगा।
Read More – पीएम विश्वकर्मा योजना 2023