न्यूड वीडियो के नाम पर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग।

न्यूड वीडियो के नाम पर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग।

सीनियर सिटिजन्स में सेक्सटॉर्शन करने वाला गैंग, न्यूड वीडियो (Nude Video) के नाम पर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग।

दिल्ली साइबर अपराध समाचार (न्यूज़ अपना टोंक) – आज कल ऑनलाइन द्वारा ठगी के मामले इतने तेजी से बढ़ रहे है की दिल्ली के शाहदरा से ऐसा ही एक मामला आ रहा है, यहां पैसों की ठगी बुजुर्गों से न्यूड वीडियो (Nude Video) कॉल के जरिए की गई है, ऑनलाइन ठगी का नया मामला दिल्ली पुलिस की साइबर से सामने आया है, जहां शिकायतकर्ता टी अग्रवाल ने 18 जूलाई को एक शिकायत दर्ज करवाई हैं कि उन्हें अज्ञात व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई थी।

Read More – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।

ब्लैकमेलिंग और न्यूड कॉल – इसमें एक लड़की बिना कपड़े पहने कॉल पर  बैठी थी, इसके बाद उसने शिकायतकर्ता के चेहरे के साथ स्क्रीनशॉट लिया और  कुछ देर बाद उसके पास दो अन्य नंबरों से कॉल आया और वे कह रहे थे वे साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं व  कथित स्क्रीन शॉट अभी वायरल नहीं हुआ है, उन्होंने धमकी दी की अगर वह उन्हें बड़ी रकम दे, नहीं तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा , और  गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस वारंट,लड़की की लटकी लाश – इसके अलावा एक लड़की की फंदे से लटकी हुई तस्वीर भेजी ,कहा कि उसके चलते ही लड़की ने खुदकुशी कर ली है, ठगों ने शिकायतकर्ता को उसके व्हाट्सएप पर पुलिस वारंट भी भेजा दिया, शिकायतकर्ता डर गया और उसने लगभग रकम 12 लाख ट्रांसफर कर दिए, जांच के दौरान आरोपी का नाम  बरकत खान था, पुत्र खुर्शीद निवासी भजेडी ग्राम,  थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान उम्र 32 वर्ष,  पहले ही  JC भेजा जा चुका है, उसके कब्जे से तीन सिम कार्ड समेत तीन मोबाइल फोन बरामद किये गए है।

Read More – रॉकेट चलित ग्रेनेड सहित गोला-बारूद बरामद अफगानिस्तान।

ठगी का कनेक्शन – आरोपी बरकत खान से पुलिस ने पूछताछ की और  बरामद मोबाइल फोन के IMEI नंबरों से पता चला हैं  कि इस अपराध में लगभग 2-3 व्यक्ति शामिल थे,  जांच से पता चला जहां से आरोपी रिजवान उम्र-22 वर्ष, को सेकेंडरी कॉलिंग डिवाइस की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया, वहीं दो आरोपी जुनैद और आरिफ जो कि वहां से फरार हो गए, लेकिन उनके घर से छह 6  मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनका इस्तेमाल वह पीड़ितों से बातचीत के लिए करते थे, पुलिस के द्वारा सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *