सरसों की फसल में वर्तमान में उच्च गुणवत्ता का कीटनाशी उपलब्ध कराने का उद्देश्य।

सरसों की फसल में वर्तमान में उच्च गुणवत्ता का कीटनाशी उपलब्ध कराने का उद्देश्य।

सरसों की फसल में वर्तमान में उच्च गुणवत्ता का कीटनाशी उपलब्ध (High Quality Insecticide Available) कराने के उद्देश्य को लेकर संयुक्त निदेशक की टीम ने किया निरीक्षण।

अनियमित्ता करने पर होगी कठोर कार्यवाही- के के मंगल ।

निवाई में एक साथ 5 टीमों ने की कार्यवाही, दो दर्जन से अधिक दुकानो एवं गोदामों का किया सघन निरीक्षण, आठ दुकानो पर बिक्री पर रोक, दो कीटनाशी के लिए नमूने।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सरसों की फसल में वर्तमान में उच्च गुणवत्ता का कीटनाशी उपलब्ध (High Quality Insecticide Available) कराने के उद्देश्य को लेकर संयुक्त निदेशक के के मंगल ने विशेष अभियान चलाकर शनिवार को पांच कीटनाशी निरीक्षको की टीम ने उपखण्ड क्षेत्र में खाद बीज एवं दवाइयों की दुकानो एवं गोदामों का सघन निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक केके मंगल ने बताया कि वर्तमान में सरसो की फसल में पेंटेन्ट बग एवं आरा मक्खी का प्रकोप होने की शिकायत संयुक्त निदेशक को प्राप्त होने पर किसानो को उच्च गुणवत्ता का कीटनाशी उपलब्ध (High Quality Insecticide Available) कराने के उद्देश्य को लेकर पांच कीटनाशी निरीक्षको की टीम में रामपाल शर्मा ने गोयल एग्री प्रोडक्ट, श्री बालाजी एग्रो उद्योग, बालाजी बीज भण्डार पर कीटनाशी की बिक्री पर रोक लगाई।

contents

मुनि शुद्ध सागर महाराज का हुआ केंशलोच कार्यक्रम आयोजित।

कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने गोयल एन्टरप्राईजेज, कृषि अधिकारी श्योजीराम यादव ने संजय बीज भण्डार, कैलाश बीज भण्डार, कृषि अधिकारी नन्दराम मीणा ने विनोद ट्रेडर्स, राकेश इन्जिनियरिंग कम्पनी के प्रतिष्ठान पर कीटनाशी की बिक्री पर रोक लगाई गई। कृषि अधिकारी मुकेशकुमार जाट ने हनुमान बीज भण्डार पर कीटनाशी के दो नमूने लिए। इसी प्रकार किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति, गोयल बीज भण्डार, के के एन्टर प्राइजेज, सैनी बीज भण्डार की दुकान व गोदामो का सघन निरीक्षण किया गया।

संयुक्त निदेशक मंगल ने बताया कि फसल की आवश्यकतानुसार समय पर यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के स्टॉक एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। किसानो को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने हेतु सेम्पल लिये जा रहा है। जिनको विश्लेष्ण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा। अमानक पाये जाने पर न्यायालय में परिवाद पेश किया जायेगा।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

राजीव गांधी स्कॉलरशिप एक्सीलेंस योजना

Spread the love
Shailendra Jain

Shailendra Jain

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9667413711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *