भगवान श्रीराम जन्मोत्सव में उमडेे लोग।

भगवान श्रीराम जन्मोत्सव में उमडेे लोग।

प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में सोमवार को जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम (Bhagwan Shree Ram) के जन्मोत्सव का मंचन किया गया।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में सोमवार को जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम (Bhagwan Shree Ram) के जन्मोत्सव का मंचन किया गया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड़ उमडे पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ, भगवान श्रीराम जन्मोत्सव, पुष्प वाटिका में श्रीराम एवं अहिल्या संवाद का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां देकर लोगों का खुब मनोरंजन किया।

contents

अग्रसेन महाराज की झांकी सजाकर धूमधाम से मनाई जयंती।

 Bhagwan Shree Ram
प्रताप स्टेडियम में आयोजित रामलीला में नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी को सम्मानित करते हुए।

इस दौरान जागृति रंगमंच के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी सहित सभी पार्षदों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। रामलीला के मंचन के दौरान प्रताप स्टेडियम में मूंगफली, कचौरी-पताशी एवं खिलोनों के ठेलों पर भी लोगों व बालकों की भीडे रहीं। वहीं नगरपालिका द्वारा लगाई गई हाईमास्क लाईटों के डेकोरेशन से प्रताप स्टेडियम जगमगा उठा एवं बडे-बडे लाउड स्पीकरों की ध्वनियों से आस-पास का वातावरण गुंजायमान हो उठा। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर एकाएक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राम बारात आज

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को गणगौरी बाजार में स्थित कंकाली माता के मंदिर से भव्य राम बारात रवाना होगी। राम बारात शहर के मुख्य बाजार से होते हुए अहिंसा सर्किल व आदित्य प्लाजा होते हुए प्रताप स्टेडियम पहुंचेगी। 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से भव्य विजय जुलूस निकाला जाएगा। विजय जुलूस का शाम 5 बजे बस स्टैंड पर पंहुचने पर ऐतिहासिक पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 6 बजे दशहरा मैदान में रावण अंगद संवाद होगा व 6:30 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा।

दशहरा महोत्सव को लेकर 28 अक्टूबर तक होंगे अनेक कार्यक्रम ।

उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को शाम 6 बजे प्रताप स्टेडियम में भगवान श्रीराम (Bhagwan Shree Ram) का राजतिलक एवं फूलों की होली कार्यक्रम होगा व शाम 6:30 बजे बस स्टैंड पर भगवान श्रीराम-भरत मिलन होगा। इसी प्रकार 26 अक्टूबर को प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 28 अक्टूबर को प्रताप स्टेडियम में इंडियन आइडल फैन सवाई भट्ट के सानिध्य में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंवरियां, पार्षद परसराम कुमावत, दयाराम चौधरी, नितिन छाबडा, विनोद जायसवाल, संजय रेगर, रमेश सैनी, कमलेश किराड, विजय शर्मा, मदनलाल वर्मा, छत्रधारी शर्मा, पवन गुरूजी, पवन वर्मा, रामबाबू पारीक व राम शर्मा सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Vishnu Prajapat

Vishnu Prajapat

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 7231004293

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *