राजकीय बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।

ग्राम पंचायत झिलाय के राजकीय बालिका विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन।
सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, मेरा वोट मेरा अधिकार।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत झिलाय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को शाला प्रभारी मंजू मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाला प्रभारी मंजू मीणा ने छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि विधानसभा 2023 के चुनाव में अपने परिजनों व पडोसियों को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
contents
गहलोत ने वसुंधरा को दी चुनौती, सात गारंटी पर हुई बहस।
दक्षिण कोरिया में बसों की टक्कर से 59 लोग हुए घायल।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। स्वीप प्रभारी निर्मलकुमार जैन ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली (Voter Awareness Rally) गांव के मुख्य बाजार से होते हुए गुजरी। रैली में शामिल छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, मेरा वोट मेरा अधिकार, हर वोट जरूरी है, ना जात पर, ना धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर, वोट फॉर इंडिया, मतदान करने की हैं हमारी जिम्मेदारी, जिसको निभाएं हर नर-नारी, देश का विकास आपके हाथ, घर-घर संदेश दो, वोट दो, वोट दो आन-बान शान से, सरकार बने मतदान से आदि स्लोगन बोलते हुए ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम को लेकर छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें योगिता, रिया, विद्या, खुशबू, सोनाक्षी व सालिनी ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान उप प्रधानाचार्य सांवरमल जाट ने भी छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org