उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का सोहेला में किया स्वागत।

भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Opposition Rajendra Rathore) का बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा मंडल पीपलू अध्यक्ष दशरथसिंह राजावत के नेतृत्व में सोहेला बायपास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Opposition Rajendra Rathore) का बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा मंडल पीपलू अध्यक्ष दशरथसिंह राजावत के नेतृत्व में सोहेला बायपास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। सचिन पायलट टोंक से विधायक तो बने लेकिन सरकार की खींचतान में टोंक का विकास नहीं हो पाया हैं। जनता मन बना चुकी है इस बार भाजपा की सरकार आने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी विशेष दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर हजारीलाल, बद्रीलाल, पवन व सचिन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org