पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने रोड को किया जाम:

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने रोड को किया जाम:

1 महीने से बीसलपुर लाइन से पानी नहीं आने के कारण आमजन को हुई परेशानी :

टोंक जिले गाव के पीपलू क्षेत्र के बोरखंडी कला गांव में 1 महीने से बीसलपुर बांध परियोजना का पानी नहीं आ रहा है। जिससे  ग्रामीण परेशान हे ,जिसको लेकर आम लोगो ने  प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के AEN और JEN मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इनके नलों में पानी आ जाएगा। अधिकारियों के समझाने पर भी ग्रामीण सहमत नहीं हुए और पहले पानी की सप्लाई करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार पीपलू क्षेत्र के बोरखंडी गांव में बीसलपुर बांध परियोजना के सार्वजनिक नल है। इनमें से ज्यादातर नलों में करीब 1 महीने से पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को खेत की ट्यूबवेलों से रात तक पानी लाना पड़ रहा है। पानी की समस्या से परेशान होकर मंगलवार सुबह  महिलाएं पानी के बर्तन लेकर सड़क पर उतर गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टोंक रोड जाम कर दिया। इससे वाहनों के पहिए थम गए। करीब सवा घंटे बाद जलदाय विभाग के AEN और JEN मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बात कर जाम खोलने को कहा, लेकिन महिलाएं पहले नलों में पानी की सप्लाई चालू करने पर अड़ गई।

Spread the love
Avatar

Team ApnaTonk

One thought on “पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने रोड को किया जाम:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *