शिक्षा विभाग के वेबिनार सीरीज में हिस्सा लेंगे टोंक जिले से दो शिक्षक।

शिक्षा विभाग की मासिक वेबिनार सीरीज (Webinar Series)के एपिसोड-7 में टोंक जिले के दो शिक्षक सितारे लेंगे हिस्सा।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – स्कूल शिक्षा विभाग की मासिक वेबिनार (Webinar Series) सीरीज बात आपकी हमारी के एपिसोड-7 में टोंक जिले के दो शिक्षक सितारे हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 1 नवंबर को होगा। जिसमें मुख्य स्पीकर शासन सचिव नवीन जैन, स्टाफ नोडल ऑफिसर निदेशालय बीकानेर से डॉ. अरुण शर्मा होंगे। साथ ही टोंक जिले के पीपलू क्षेत्र के जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामाजिक विज्ञान शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय व दूनी तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा की शिक्षिका ललिता पारीक सहित जयपुर, कोटा, बहरोड़, आमेर व प्रतापगढ़ के शिक्षक हिस्सा लेंगे। इसमें राजस्थान के शिक्षक सितारे कार्यक्रम व स्कूल मैनेजमेंट इश्यूज पर विस्तृत चर्चा होगी। यह सीरीज स्कूल शिक्षा विभाग के पेज पर लाइव चलेगी।
contents
पूनम सोनी को प्रदेश विधिक सलाहकार पद पर नियुक्त किया।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org