मतदान जागरूकता को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।

मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत मेहंदी प्रतियोगिता (Mehndi Competition) का आयोजन हुआ।
छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी सजाकर मतदान जागरूकता के लिखे स्लोगन।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत मेहंदी प्रतियोगिता (Mehndi Competition) कार्यक्रम हो रहे है। सोमवार को भी पीपलू कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय एवं संस्कार महाविद्यालय पीपलू में मेहंदी प्रतियोगिता (Mehndi Competition) का आयोजन हुआ। कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सौलत अली खान, संस्कार महाविद्यालय निदेशक दिनेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. बीएन शास्त्री ने छात्राओं को सशक्त भारत के निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। स्वयं मतदान करने के साथ अन्य को भी मतदान के प्रति जागरूक करें का आह्वान किया।
contents
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
इस दौरान निर्णायक सविता मीणा, वर्षा महावर के निर्देशन में कन्या महाविद्यालय की छात्रा उंगता बैरवा, मुस्कान खां, किरण, माया बंजारा, शहनाज, प्रियंका मीणा, सोना जाट, सुनीता, मनीषा, नेहा सेन, सादिया बानो, अंतिमा मीणा ने हाथों पर मेहंदी रचाई। जिसमें प्रियंका मीणा प्रथम, मुस्कान खां द्वितीय, सुनीता बाई तृतीय स्थान पर रही। वहीं संस्कार महाविद्यालय में अध्यापिका रेखा वैष्णव के निर्देशन में छात्रा ऋषिता शर्मा, कोमल जांगिड़, मोनिका चौधरी, शालू जैन, आयुषी गौतम, कल्पना शर्मा, पूजा सैनी, सोनिया चौहान, कृष्णा प्रजापति, मोनिका चौधरी ने मतदान स्लोगन लिखते हुए हाथों पर मेहंदी रचाई।
छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अपने हाथों पर मेहंदी सजाकर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मेरा वोट मेरा अधिकार, हर वोट जरूरी है, न जात पर, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, वोट फॉर इंडिया, मतदान के हमारी जिम्मेदारी, निभाएं हर नर-नारी, देश का विकास आपके हाथ, घर-घर संदेश दो, वोट दो, वोट दो, आन-बान शान से, सरकार बने मतदान से आदि स्लोगन लिखे।
इस दौरान कन्या महाविद्यालय स्टॉफ के प्रभुलाल शर्मा, कैलाश, संस्कार महाविद्यालय में मैनेजर राज कुमार चौधरी, व्याख्याता सियाराम चौधरी, ओमप्रकाश प्रजापत, मयूर वशिष्ठ, शंकरलाल शर्मा, प्रद्युम्नसिंह, ओमप्रकाश योगी, प्रदीप माथुर, गौरव बैरवा, कालूराम चौधरी, धर्मचंद चौधरी, राजेश गुर्जर, सुरेश सेन आदि मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org