निर्वाचन विभाग के तहत मतदाता जागरुकता रैली निकाली।

निर्वाचन विभाग के स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरुकता (Voter Awareness) रैली निकाली गई।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – कस्बे में बुधवार को निर्वाचन विभाग के स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरुकता (Voter Awareness) रैली निकाली गई। रैली को पीपलू सहायक निर्वाचक अधिकारी (एसडीएम) वर्षा शर्मा, स्वीप सह प्रभारी नरेन्द्रकुमार सौंगाणी, सीबीईओ विष्णु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव है। सभी को सजग होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर इसमें भाग लेना चाहिए। रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वोट की महत्ता के नारे लगा आम जन से मतदान दिवस के दिन सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही अपने माता-पिता व परिजनों को सबसे पहले मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
Read More –हत्या के आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत।
रैली कस्बे के बस स्टैंड से शुरु होकर घाणा चौराहे, मुख्य बाजार होते हुए पुन: बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी प्रहलादराम बैरवा, सत्यनारायण पारीक, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत, प्रधानाचार्य मधु सक्सेना, विनोद शर्मा, संदर्भ व्यक्ति गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार, स्काउट प्रभारी द्वारका प्रसाद चौधरी, पुलिस थाने से सत्यनारायण चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी शकील अहमद, कृषि पर्यवेक्षक मनफूल रैगर, एसबीएम समन्वयक शंभू साहू, शिक्षक राहुल मीणा, रमेशचंद गुर्जर, गजेन्द्र प्रसाद, मुकेश चौधरी, कजोड़मल गजरा, अनुपम, अनिता शर्मा, रामकन्या चौधरी, हरिराम चंदेल, आरपी नरेन्द्र सोनी, सहित विद्यार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनिया आदि शामिल रही।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org