मतदाता जागरूकता अभियान में युवा मतदाताओं को दिलाई शपथ।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारी लगातार मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) सहित मतदान केंद्रों और मतदान की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बुधवार को स्वीप अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा कस्बे के संस्कार महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। सीबीईओ विष्णु शर्मा, स्वीप सह प्रभारी नरेन्द्रकुमार सौंगाणी ने सभी से सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो की शपथ दिलाई। सभी मतदाता आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अपने मत का उपयोग करें।
contents
रिटर्निग ऑफिसर ने किया सेक्टर अधिकारियों की मिटिंग का आयोजन।
मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेमदारी भी है। हर मतदाता को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। स्वीप सह प्रभारी नरेन्द्रकुमार सौंगाणी ने कहा कि सभी मतदाता भय, लालच एवं प्रलोभन में आए बिना आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अपने मत का उपयोग करें। हमारा वोट हमारा हक है। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। लोकतंत्र में मतदाता मतदान के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाता है।
हमें जाति, धर्म, लालच और भय छोडक़र मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी लोग स्वयं तो मतदान करे ही अपने परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान संस्था निदेशक दिनेश चौधरी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएन शास्त्री, प्रिंसिपल शिवानीसिंह, संस्था मैनेजर राजकुमार चौधरी, सियाराम चौधरी, मयूर वशिष्ठ, शंकरलाल शर्मा, प्रद्युम्न सिंह, ओमप्रकाश योगी, प्रदीप माथुर, गौरव बैरवा, कालूराम चौधरी, सुरेश सेन रेखा वैष्णव सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org