मेले हमारे पूर्वजों की अनुपम धरोहर – विधायक प्रशांत बैरवा

मेले हमारे पूर्वजों की अनुपम धरोहर – विधायक प्रशांत बैरवा

देवपुरा में Teja Dashami Fair में सोमवार सुबह से ही तेजाजी के स्थान पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिर के विकास के लिए विधायक प्रशांत बैरवा ने 1 लाख 11 हजार रुपए देने की की घोषणा ।

पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड क्षेत्र के देवपुरा में Teja Dashami Fair में सोमवार सुबह से ही तेजाजी के स्थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूर्व चेयरमैन छीतरलाल चौधरी ने बताया कि तेजाजी के स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। साथ ही इस मौके निवाई पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने भी पहुंचकर धर्म लाभ लिया।विधायक प्रशांत बैरवा का तेजाजी स्थल पर स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने अपने निजी कोष से 1 लाख 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
contents

चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से हुई रवाना।

 

 

Teja Dashami Fair
Teja Dashami Fair देवपुरा

जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक प्रशांत बैरवा का आभार जताया।विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि मेले हमारे पूर्वजों की अनुपम धरोहर हैं। मेले के आयोजन से आपस में भाईचारा बढता हैं।इस दौरान तेजाजी घोड़ले ने जहरीले कीड़े से पीडि़त लोगों का इलाज भी किया।इस अवसर पर बद्रीलाल, राजाराम, शंकरलाल, रूपनारायण, घासीलाल चौधरी, पासरोटियां सरपंच शंकरलाल सैनी, सरपंच रामलाल मीणा, पूर्व सरपंच नरेंद्र बैरवा, पीपलू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज मीणा, मंडल अध्यक्ष विमल जैन, रामबिलास सैनी, उम्मेद चौधरी व गोविंद चौधरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

 

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *