दिनकर विजयवर्गीय व ललिता पारीक बने राजस्थान के शिक्षक सितारे।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिनकर विजयवर्गीय व ललिता पारीक बने राजस्थान शिक्षक सितारे (Teacher Stars) के रूप में शिक्षा संकुल जयपुर में आयोजित।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय एवं दूनी की दुर्गापुरा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय की डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक को राजस्थान के शिक्षक सितारे (Teacher Stars) के रूप में शिक्षा संकुल जयपुर में आयोजित शिक्षा विभाग की वेबिनार वार्ता व बात आपकी हमारी में आमंत्रित किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत बात आपकी हमारी एपिसोड 07 में राजस्थान के शिक्षक सितारे (Teacher Stars) विषय पर 1 नवंबर को शाम 5:30 बजे राज्य स्तरीय वार्ता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता स्कूल शिक्षा विभाग शासन सचिव नवीन जैन, वक्ता स्टाफ नोडल ऑफिसर निदेशालय बीकानेर शिक्षा डॉ. अरुण शर्मा रहे।
contents
निवाई विधानसभा सीट कांग्रेस ने तीसरी बार निर्वतमान विधायक प्रशांत बैरवा में जताया विश्वास।
दिवाली से पहले 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता ।
शिक्षा सचिव ने अपनी टीम में वार्ताकार के रूप में राजस्थान के उन कुछ खास शिक्षकों को आमंत्रित किया था। जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है। अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। इन शिक्षकों को शिक्षा सचिव ने शिक्षक सितारे (Teacher Stars) की उपाधि से नवाजते हुए सम्पूर्ण राज्य के शिक्षकों के सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया।
वेबीनार के समापन पर शासन सचिव नवीन जैन ने उनकी लिखी हुई पुस्तक वैक्सीन 50 की एक एक प्रति भी सभी शिक्षक सितारों को दी गई। इस पुस्तक में नकारात्मकता से दूर रहकर निरंतर सकारात्मक कार्य करने को प्रेरित किया गया है। दिनकर विजयवर्गीय स्वयं के विद्यालय सहित जिले में निरंतर नवाचार को बढ़ावा देने को प्रयासरत है। वहीं शिक्षिका ललिता पारीक विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षण करवाते हुए बच्चों को हाईटेक बना रही है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org