स्वच्छता ही सेवा अभियान मे विद्यालय की साफ सफाई कर लगाई झाड़ू।

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रविवार को विद्यालय स्टॉफ ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा (Swachhta hi seva) पखवाड़े के तहत एक घण्टे तक सफाई अभियान चलाया।
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)-महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रविवार को विद्यालय स्टॉफ ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा (Swachhta hi seva) पखवाड़े के तहत एक घण्टे तक सफाई अभियान चलाया। प्रधानाचार्य मधु सक्सेना सहित समस्त स्टॉफ व विद्यार्थियों ने सफाई कार्य में भागीदारी निभाकर स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को दोहराया। इस दौरान एक घंटे श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर की साफ सफाई की।
contents
फाईनेंस कम्पनी का केशियर ही निकला आरोपी, निवाई में लूट का 24 में घण्टे पर्दाफाश।
विद्यार्थियों को अपने घर तथा आस-पास भी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत सोहेला में भी अभियान के तहत साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। इस अवसर पर सरपंच शांति देवी बैरवा, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण पारीक, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, ब्लॉक समन्वयक शंभू साहू, पूर्व सरपंच रामदास बैरवा सहित कई लोग मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org