जवाली गांव में ज्वार के चारे में अचानक लगी आग ।

जवाली गांव में रविवार सुबह खेत पर पड़े 10 ट्रॉली ज्वार के चारे (Sorghum Fodder) में अचानक आग लग गई।
चारे में लगी आग, ग्रामीणों ने ट्यूबवेल और टेंकर की मदद से बुझाई, किसान को एक लाख रुपए का नुकसान।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – उपखंड के गांव जवाली गांव में रविवार सुबह खेत पर पड़े 10 ट्रॉली ज्वार के चारे (Sorghum Fodder) में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारा जलकर खाक हो गया। आग लगने का पता लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टेंकर और 3 ट्यूबवेल चलाकर करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
contents
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत और इंग्लैंड।
गांव के महबूब लोहार ने बताया कि जवाली निवासी श्योजीराम यादव के खेत पर कटकर पड़ा 10 ट्रॉली ज्वार के चारे (Sorghum Fodder) में आग लग गई। इसका पता लगने के बाद पीडित और गांव वाले खेत पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने टेंकर और 3 ट्यूबवेल चलाकर आग बुझाई, लेकिन तक तब दस ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पूर्व सरपंच सुरेश यादव ने जिला प्रशासन से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org