श्रीभैरवनाथ बाबा मंदिर में चांदी का मुकुट और कुंडल चढ़ाया।

पीपलू के श्रीभैरवनाथ बाबा (Shri Bhairavnath Baba) मंदिर में रविवार को एक भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर चांदी का मुकुट चढ़ाया है।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – पीपलू के श्रीभैरवनाथ बाबा (Shri Bhairavnath Baba) मंदिर में रविवार को एक भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर चांदी का मुकुट चढ़ाया है। श्रद्धालु रामफूल बिधुड़ी ने बताया कि श्री भैरवनाथ बाबा स्वयं साक्षात हैं और उनसे जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो सभी पूरी होती है। इस पर रविवार को मनोकामना पूर्ण होने पर 450 ग्राम चांदी का मुकुट, कुंडल, आंखे व तिलक बाबा के संपूर्ण श्रृंगार को लेकर चढ़ाया हैं।
contents
रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org