राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने विजयादशमी पर पथ संचलन निकाला।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने विजयादशमी पर पथ संचलन निकाला। संघ से जुड़े ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पीपलू कस्बे के गणेशजी मंदिर समीप निजी विद्यालय से पथ संचलन शुरु हुआ। जिसमें बैंड बाजों की देशभक्ति धुन पर 48 कार्यकर्ता कंधे पर डंडा रखकर कदम से कदम मिलाकर चले। पथ संचलन कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर पुनरू विद्यालय में जाकर विसर्जित हुआ।
contents
दुर्गाष्टमी पर्व पर चमत्कारी नारियल दर्शन के लिए उमडे श्रद्धालु।
संचलन के दौरान थानाधिकारी जयमलसिंह राठौड़ व पुलिस बल साथ रहा। इस दौरान जिला गोसेवा प्रमुख भंवरलाल, खंड कार्यवाह अर्जुनलाल गुर्जर, दिनेशकुमार सुनार, विकास गौड़, अनिल सोनी, नरेन्द्रसिंह, राजेश जैन व केशव सोनी आदि मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org