पीपलू में पुलिस मित्रो एवं सुरक्षा सखियों से लिए सुझाव ।

Rajasthan Mission 2030 अभियान को लेकर पुलिस मित्रो एवं सुरक्षा सखियों की हुई बैठक ।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक ) – Rajasthan Mission 2030 को लेकर पीपलू पुलिस थाने में पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखी के साथ पीपलू थाना इंचार्ज जयमल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। थाना इंचार्ज जयमल सिंह ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संपूर्ण भारत में राजस्थान को अपराध मुक्त करने और कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए सुझाव लिए । राजस्थान मिशन 2030 को लेकर बैठक में पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के सदस्य से फार्म भरवाए गए ।
contents
पीपलू में तुड़ीदान पर मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान

इस दौरान पीपलू थाना इंचार्ज जयमल सिंह ने सभी सदस्यों को अपने अपने सुझाव के लिए संबोधित किया। उन्होंने राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में थाना इंचार्ज जयमल सिंह, हेडकांस्टेबल ब्रजमोहन राजोरा, हेडकांस्टेबल नन्दकिशोर व ग्राम रक्षक एवं सी.एल.जी.सहित कई थाना स्टाफ, पुलिस मित्र एवं सुरक्षा सखियों ने भाग लिया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org