नीति आयोग द्वारा संकल्प सप्ताह का आयोजन। 

नीति आयोग द्वारा संकल्प सप्ताह का आयोजन। 

नीति आयोग द्वारा पीपलू ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक में चयनित किया गया है। जिसके तहत सबकी आकांक्षाएं सबका विकास की थीम पर संकल्प सप्ताह का आयोजन (Pledge Week organized) किया गया।

शिक्षा एक संकल्प में बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

पीपलू – (न्यूज़ अपना टोंक) – नीति आयोग द्वारा पीपलू ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक में चयनित किया गया है। जिसके तहत सबकी आकांक्षाएं सबका विकास की थीम पर संकल्प सप्ताह का आयोजन (Pledge Week organized) किया जा रहा है। संकल्प सप्ताह के तहत आशान्वित ब्लॉक पीपलू में शनिवार को शिक्षा विभाग के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार समारोह, डिजिटल साक्षरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, सीखने का आनंद, स्कूल क्लब प्रतियोगिताएं, बालिका शिक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सीबीईओ विष्णु शर्मा ने विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया।

रिसोर्स पर्सन गोवर्धनप्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि जयकिशनपुरा, हमीरिया, हाजीपुरा, अमृतनगर, बशीरपुरा, पीतावास, हनीफगंज, आजमपुरा, मियारामपुरा, बगरिया ढाणी, बलखंडिया, बैरवा ढाणी सीतारामपुरा, कठमाना की मीना, जाटान ढाणी, बेगमपुरा, अरनिया कांकड़, इब्राहिमाबाद, खेडूल्या,चौगाई के अधीनस्थ विद्यालय के पीईईओ सहित अन्य प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह गतिविधि हुई।

contents

स्थानीय न्यायालय में एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जयकिशनपुरा में यह रहे विजेता।

जयकिशनपुरा में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मोरपाल गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष बृजमोहन प्रजापत की अध्यक्षता में गतिविधि आयोजित होने सहित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय में हुई गतिविधि में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक रायसिंह, बेस्ट स्टूडेंट सुमन शर्मा, डिजिटल साक्षरता निबंध में दीपक शर्मा, पोस्टर में शिवानी शर्मा, तनुजा व्यास,  सीखने के आनंद में अंतिमा शर्मा प्रथम स्थान रहे। इसी प्रकार निबंध में धीरज प्रजापत, संजू बैरवा, सुमन शर्मा के प्रयास भी सराहनीय रहे। इसी तरह नो बैग डे में पुष्पा बैरवा, अक्षिता शर्मा, सचिन शर्मा, गरीसा प्रजापत प्रथम स्थान रहे। शिक्षक मोहनलाल गुर्जर, निरमा चौधरी, शंकरलाल मीणा को नो बैग डे गतिविधि के आयोजन को लेकर सम्मानित किया गया।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

07 निवाई06- पीपलू विद्यालय में सबकी आकांक्षाएं सबका विकास की थीम पर आयोजित संकल्प सप्ताह मौजूद शिक्षक एवं विद्यार्थी।

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *