राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् की पेन डाउन हड़ताल जारी।

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व विभाग की 15 वें दिन भी Pen down strike जारी रही।
पीपलू-(न्यूज़ अपना टोंक) राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व विभाग की 15 वें दिन भी Pen down strike जारी रही। पटवार संघ अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर ने बताया कि 6 सूत्री मांगों के संदर्भ में पीपलू क्षेत्र के समस्त पटवारी व गिरदावर तहसील कार्यालय के बाहर पेन डाउन हड़ताल करके धरने पर बैठे हैं।उन्होंने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के अप्रेल 2021 के लिखित समझौते पर क्रियान्विति नहीं होने के कारण समय-समय पर दिए गए ज्ञापनों एवं अप्रेल 2023 को नए सिरे से प्रस्तुत किए गए मांगपत्र पर मुख्यमंत्री आवास पर माननीय के साथ हुए अप्रैल 2021 के लिखित समझौते एवं नवीन मांगपत्र बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई थी।
contents
Rajasthan Mission 2030 द्वितीय चरण निबंध प्रतियोगिता में रिंकू प्रजापत ने बाजी मारी

लेकिन आज तक सरकार की ओर से मांगे नहीं मानी गई जिससे राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश है। राजस्व कर्मचारियों का कहना है की जब तक सरकार मांगे नहीं मानती है तो कर्मचारियों को आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान अनेक राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, गिरदावर श्योजीराम चौधरी, बाबूलाल बैरवा, पटवारी बृजराज स्वामी, हेमंत गुर्जर, भरत मीणा, विमला सैनी, दशरथ तंवर, मंजू जांगिड़, सीता चौधरी, अशोक गुर्जर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org