मेरी माटी मेरा देश अभियान में बालक-बालिकाओं में रहा भारी उत्साह।

पीपलू में आयोजित मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान को लेकर बालक- बालिकाओं में रहा भारी उत्साह।
दिल्ली में आयोजित समापन समारोह में पहुंचे पीपलू के बालक-बालिकाएं।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – पीपलू में आयोजित मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान को लेकर बालक- बालिकाओं में भारी उत्साह रहा। जिला युवा अधिकारी हितेशकुमार ने बताया कि राजस्थान के कलश यात्रियों के साथ अमृत कलश में मिट्टी डाली। दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी हितेश कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के साथ यूथ लीडर पीपलू तहसील निवासी कविता बैरवा पांसरोटिया व सरोज बैरवा गहलोद कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए।
contents
शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में रेखा जैन को मिला सम्मान।
कृषि महाविद्यालय झिलाई में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
राजस्थान के प्रतिनिधियों के साथ मिट्टी डालने के कार्यक्रम में भी भाग लिया। कविता बैरवा ने बताया कि पीपलू उपखंड में गांवों में अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गईं और पंचायत समिति पीपलू, पीपलू कॉलेज, पोस्ट ओफिस, ग्राम पंचायतों, नेहरू नवयुवक शहर मण्डल अध्यक्ष दिलखुश बैरवा के नेतृत्व में पीपलू के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न भागों से मिट्टी एकत्र की गई। पीपलू ब्लॉक के कविता बैरवा, सरोज बैरवा ने मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के कर्तव्य पथ दिल्ली पर समापन समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक की आधारशिला रखी और देश के युवाओं के लिए मेरा युवा भारत माय भारत प्लेट फॉर्म की शुरुआत की।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org