जांगिड़ समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – जांगिड़ समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) को लेकर कस्बे के श्री विश्वकर्मा मंदिर में तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड रानोली व सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़ बनवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 27 नवंबर को होने वाले तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) को लेकर अधिक से अधिक जोड़ा पंजीयन पर जोर दिया गया। जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि अब तक 7 जोड़ों का पंजीयन हो चुका हैं।
contents
असत्य पर सत्य की हुई जीत,रंगीनी आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन।
51 जोड़ों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारी गांवो मे जाकर समाज बंधुओ से संपर्क कर रहे है। जोड़ा पंजीयन 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड झिराणा, महामंत्री केदार पीपलू, ओमप्रकाश बगड़ी, मिठ्ठालाल, जगदीश सहित सभी समाजबंधु मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org