जांगिड़ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन के निमंत्रण पत्र का किया विमोचन।

श्री विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज के Mass Marriage Conference को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई ।
जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए
सामाजिक परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को होगा।
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक) श्री विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज के Mass Marriage Conference को लेकर शुक्रवार को तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड़ रानोली व सम्मेलन समिति अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड बनवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि बैठक में 24 सितंबर को भूतेश्वरनाथ मंदिर शिवालय उद्यान मे होने वाले जांगिड समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन के निमंत्रण पत्र वितरण करने, टेन्ट व्यवस्था, हलवाई व अतिथियों के सम्मान की तैयारियों व व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए सभी समाज बन्धुओं को जिम्मेदारियां सौपी गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जगन्नाथ झिराणा, राधेश्याम जांगिड, महामंत्री केदार, ओमप्रकाश बगड़ी, मिठ्ठालाल, रामअवतार, सीताराम, महेश, नोरतमल, शंकरलाल, भंवरलाल, मखन, लखन, मन्दिर पुजारी मुकेश वैष्णव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org