जांगिड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन।

जांगिड़ समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) को लेकर कस्बे के श्री विश्वकर्मा मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – जांगिड़ समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) को लेकर कस्बे के श्री विश्वकर्मा मंदिर में तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड रानोली व सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़ बनवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 27 नवंबर को होने वाले तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) को लेकर अधिक से अधिक जोड़ा पंजीयन पर जोर दिया गया।
contents
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।

जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि 51 जोड़ों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारी गांवो मे जाकर समाज बंधुओ से संपर्क कर रहे है। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिती ने जोङा पंजीयन 8 नवबर तक करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड झिराणा, महामंत्री केदार पीपलू, ओमप्रकाश बगड़ी, मिठ्ठालाल, जगदीश, भंवरलाल सहित लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org