विवाह सम्मेलन को लेकर किया समाज बंधुओं से संपर्क।

contents
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड क्षेत्र में जांगिड़ समाज के 23 नवंबर को होने वाले तृतीय सामूहिक Marriage Conference को लेकर पदाधिकारियों ने समाजबंधुओं से संपर्क किया हैं। जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व 24 सितंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल को आमंत्रण दिया हैं।वहीं समाज के अन्य पदाधिकारियों से भी जनसंपर्क कर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस मौके पर सम्मेलन समिति के प्रधान एडवोकेट हनुमानप्रसाद रानोली, सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड बनवाड़ा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड़ झिराणा, महामंत्री ओमप्रकाश जांगिड़ बगड़ी व सचिन मक्खन जांगिड सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org