सोनाक्षी सोनी व आराध्या टेलर को मिला पुरस्कार।

पीपलू के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपलू की छात्राओं ने जिला स्तरीय किशोरी मेले(Kishori Fair) में भाग लेकर अपने मॉडल प्रस्तुत किए।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-पीपलू के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपलू की छात्राओं ने जिला स्तरीय किशोरी मेले (Kishori Fair) में भाग लेकर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य मधु सक्सेना ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 7वीं की छात्रा सोनाक्षी सोनी, तनिष्का चौधरी व निकिता सैनी की टीम ने पर्यायवाची, विलोम शब्द का आकर्षक मॉडल बनाया। वहीं कक्षा 8वीं की छात्रा आराध्या टेलर ने ओजोन मंडल संबंधी मॉडल तथा कक्षा की 10 की छात्रा नजमा ने कृषि फॉर्म संबंधी मॉडल प्रस्तुत किए। इस पर सोनाक्षी सोनी टीम तथा आराध्या टेलर का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा।
contents
मतदाता जागरूकता एप्लीकेशन एप्स पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित।
जिस पर इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अब इन्हें राज्य स्तर पर प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। इस दौरान अनिता शर्मा, अखिलेश नामा, हरिराम चंदेल सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।