खाटूश्याम बाबा के दर्शनों के लिए धूमधाम से रवाना हुई पदयात्रा।

श्री श्याम पदयात्रा संघ पीपलू के तत्वावधान में श्रद्धालुओं की सोमवार को निवाई स्थित Khatushyam Baba’s darshan के लिए धूमधाम से पैदल यात्रा रवाना हुई।
पीपल( न्यूज़ अपना टोंक)-श्री श्याम पदयात्रा संघ पीपलू के तत्वावधान में श्रद्धालुओं की सोमवार को निवाई में स्थित Khatushyam Baba’s darshan के लिए धूमधाम से पैदल यात्रा रवाना हुई। पदयात्रा संयोजक लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि सोमवार सुबह स्थानीय श्री चारभुजा मंदिर में पुजारी रामअवतार पाराशर के सान्निध्य में श्याम बाबा के निशान ध्वज की पूजा अर्चना आरती करके रवाना हुई। पदयात्री हाथों में बाबा का निशान लिए हुए जयकारे लगाते आगे जुलूस के रूप में आगे बढ़े।
contents
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया पीपलू में

वहीं श्रद्धालु डीजे पर बज रहे श्याम बाबा के भजनों पर नृत्य करते चले। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से पदयात्रियों का स्वागत किया। पैदल यात्रा मुख्य बाजार, कोतवाली झंडा, महावीर चौक, बस स्टैंड, बगड़ी रोड होते हुए रवाना हुई। इसके बाद खाटूश्याम बाबा के मंदिर में अपनी अरजी लगाने के लिए श्याम भक्तों का रैला रवाना हुआ। पैदल यात्री शाम को निवाई स्थित खाटूश्याम जी पहुंचें। जहां पदयात्री यात्रा की सफलता का ध्वज मंदिर में चढ़ाते हुए खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके मन्नते मांगी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org