जलझूलनी एकादशी आस्था की हिलोर, जल में झूले नंदकिशोर।

जलझूलनी एकादशी आस्था की हिलोर, जल में झूले नंदकिशोर।

Jaljhulani Ekadashi पर श्री चारभुजानाथ मंदिर से भूतेश्वर उद्यान तक डोल यात्रा निकाली गई।मंदिरों के डोलों का शोभायात्रा जुलूस मंगलवार शाम 5 बजे शुरू हुआ।

पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)-Jaljhulani Ekadashi पर श्री चारभुजानाथ मंदिर से भूतेश्वर उद्यान तक डोल यात्रा निकाली गई। मंदिरों के डोलों का शोभायात्रा जुलूस मंगलवार शाम 5 बजे शुरू हुआ। जिसमें श्रीचारभुजा जी, श्री सीतारामजी विजयवर्गीय, श्री रणछोडज़ी,  श्री सीताराम जी ठेग्या, श्री राधे गोविंद, श्री शेषा अवतार, श्री गोपाल जी, श्री मुरली मनोहर जी, श्री लालजी महाराज, श्री बिहारी जी महाराज सहित सभी मंदिरों के डोले शोभायात्रा जुलूस में शामिल हुए।

 

 Jaljhulani Ekadashi
Jaljhulani Ekadashi  डोल यात्रा पीपलू 

शोभायात्रा जुलूस गाजे-बाजे से श्री सीताराम जी महाराज मंदिर से रणछोडऱाय मंदिर, श्री चारभुजा जी मंदिर, सदर बाजार शिवालय मार्ग होता हुआ तालाब किनारे जलविहार के लिए पहुंचा। जहां जलविहार कराते हुए आरती के बाद डोळे संकीर्तन करते हुए अपने-अपने मंदिरों को लौटे। जुलूस में कई श्रद्धालु धर्म लाभ लेने उमडे। इसी तरह पीपलू के बगड़ी, संदेडा, बनवाडा, झिराना व नानेर सहित कई गांव में जलझूलनी ग्यारस डोल यात्रा जुलूस के आयोजन श्रद्धा समारोह पूर्वक संपन्न हुए।

 

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *