जल जीवन मिशन की उपयोगिता को लेकर किया जागरूक।

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) टोंक व ग्राम विकास नवयुवक मंडल लापोडिया के संयुक्त तत्वावधान में समुदाय आधारित जागरूकता को लेकर बोरखंडीकलां, चौगाई, रानोली, बगड़वा, बनवाड़ा, लोहरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें जल स्वच्छता, दूषित जल से होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया। जल ही जीवन है कि थीम के साथ पानी की बचत करनेए सदुपयोग करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान रघुवीर वैष्णव, कजोड़ गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Read More – सिकोईडिकोन संस्था द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org