विधायक ने सोहेला, नाथड़ी व गहलोद में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ।

उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहेला, नाथड़ी व गहलोद में गुरुवार को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास(Inauguration And Foundation Stone Laying) समारोह आयोजित हुआ।
विधायक ने सोहेला, नाथड़ी व गहलोद में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ।
पीपलू – (न्यूज़ अपना टोंक) – उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहेला, नाथड़ी व गहलोद में गुरुवार को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying) समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक राव, सोहेला सरपंच शांति देवी बैरवा, नाथड़ी सरपंच कपिला गुर्जर, गहलोद सरपंच दीपक माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर, पूर्व सरपंच रामदास बैरवा, प्रधानाचार्य बद्रीलाल बैरवा, सचिव पंकज बैरवा, जीएसएसएस अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, माशी बांध उपयोगक्ता चैयरमेन भागचंद गुर्जर, प्राचार्य हरिशंकर प्रजापति ने ग्राम पंचायत व विधायक कोष के तहत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
contents
बीसलपुर टोंक निवाई वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पेकेज प्रथम के कार्य का हुआ श्री गणेश।

इस दौरान सोहेला में श्मशान घाट में छाया व्यवस्था, विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्टोर रूम, कब्रिस्तान सोहेला की चारदीवारी एवं छाया व्यवस्था के विकास कार्य का लोकार्पण किया वहीं नाथड़ी में विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। वहीं बजट घोषणा में गहलोद में खुले राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, कोषाध्यक्ष गोविंद चौधरी, सरपंच शंकरलाल सैनी, तुलसीराम गुर्जर, राजेश खटीक, रामलाल मीणा, देवालाल, ओमप्रकाश, धनराज गुर्जर, रामबक्ष मीणा, राहुल गजवानिया, मोहनलाल गुर्जर, सलीम देशवाली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जमील अहमद, पूर्व सरपंच सुरेश यादव, सीबीईओ विष्णु शर्मा, एसीबीईओ नरेन्द्र सौंगाणी, प्रधानाचार्य किशनलाल कुम्हार, लल्लूराम शर्मा, जगमाल मदारीपुरा, हरिओम चौपदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org