गरबा महोत्सव में मतदान करने का दिलाया संकल्प।

पीपलू के श्रीचारभुजा मंदिर क्षेत्र समीप शनिवार रात्रि को गरबा महोत्सव (Garba Festival) का आयोजन हुआ।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – पीपलू के श्रीचारभुजा मंदिर क्षेत्र समीप शनिवार रात्रि को गरबा महोत्सव (Garba Festival) का आयोजन हुआ। स्वीप गतिविधि के तहत विधानसभा चुनावों में निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहा है।
contents
बजरी से भरे ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्राली जब्त।
शनिवार रात्रि को हुए गरबा महोत्सव में सीबीईओ कार्यालय के गोवर्धनप्रसाद स्वर्णकार ने गरबा महोत्सव में पहुंचकर सभी को 25 नवंबर को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान सहित कई गीत पर महिलाओं व बालिकाओं ने गरबा नृत्य किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org