जिला बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास कार्यकारिणी का गठन किया।

जिला बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था टोंक के तत्वाधान में तहसील पीपलू की कार्यकारिणी का गठन (Formation Of Executive) किया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – जिला बैरवा कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था टोंक के तत्वाधान में तहसील पीपलू की कार्यकारिणी का गठन (Formation Of Executive) किया गया। बाबा रामदेव मंदिर झिराना में संस्था वित्तीय सलाहकार चिरंजीलाल बैरवा, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष सुदर्शन जोनवाल की अध्यक्षता में नवीन कार्यकारिणी पीपलू का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
contents
नगरपालिका मंडल निवाई दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें संरक्षक रामफूल सिसोदिया, अध्यक्ष गोपाल बैरवा, मंत्री प्रहलाद बैरवा, कोषाध्यक्ष रमेशचंद बैरवा को मनोनीत किया गया। इस मौके पर मदनमोहन गोठवाल, बाबूलाल सौंदीफल, सुरेश बंसीवाल, देवालाल बैरवा, जितेंद्र बैरवा, प्रशांत बैरवा, यादराम बैरवा, विनोद बैरवा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org