जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 116 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम।

जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 116 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में बुधवार को 67 वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की District level Swimming Competition शुरु हुई।

छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अतिथियों ने किया पौधरोपण।

पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)– उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में बुधवार को 67 वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की District level Swimming Competition शुरु की गई । प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनीदेवी चंदेल, भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा, सरपंच दुर्गा देवी कंवर, पूर्व सरपंच सत्यनारायण चंदेल, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह, जीएसएसएस अध्यक्ष लालाराम बाज्या ने ध्वजारोहण करके शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है।

contents

District level Swimming Competition
पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में आयोजित District level Swimming Competition

अनुशासन से ही विद्यार्थी का व्यक्तित्व निर्माण होता है। ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस आवश्यकता है उन्हें उचित मंच देने की। क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से निश्चित रूप से खिलाडियों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। पीईईओ हनुमानप्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में 28 विद्यालयों के 83 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में 16 विद्यालयों के 33 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान सभी खिलाडियों को अनुशासन में रहकर खेलने की शपथ दिलाई गई। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी।

District level Swimming Competition कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके  उपसरपंच बद्रीलाल विजयवर्गीय, एडीईओ शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा, डीईओ प्रतिनिधि पन्नालाल वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष बलवेन्द्र चौधरी, पीटीएम अध्यक्ष श्योराज चौधरी, गिर्राज हाकला, केदार चौधरी, जगदीशप्रसाद टेलर, शंकरलाल, रामनिवास, हनुमान डोई, बंटीसिंह सोलंकी, निर्णायक संयोजक जयनारायण जाट, राजाराम रघुवंशी व राजेश सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

 

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *