दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा।

दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा।

Dashalakshana festival के दूसरे दिन बुधवार को उत्तम मार्दव धर्म की पूजा हुई।

पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)पीपलू में श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, झिराना जिनालय बगड़ी के श्री महावीर चैतालय, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में Dashalakshana festival के दूसरे दिन बुधवार को उत्तम मार्दव धर्म की पूजा हुई। मंदिर में भगवान की शांतिधारा करते हुए अभिषेक किया गया। महिला-पुरुष उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा अर्चना कर यथाशक्ति व्रत रख रहे हैं। बगड़ी में मंगलवार रात्रि को जय श्री बालिका मंडल बगड़ी द्वारा दशलक्षण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर लालचंद, पूरणमल, महावीर, पदमचंद, रमेशचंद, कमलेश, सुरेश, मोहन, दिनेश, बसंत, बुद्धिप्रकाश, धर्मचंद, ज्ञानचंद, टीकम, पवन, दीपक, संजय व जितेश जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

 

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *