रानोली में डांडिया महोत्सव का आयोजन, मतदान की दिलाई शपथ।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – उपखंड क्षेत्र के रानोली के शिव शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में रामनवमी पर डांडिया महोत्सव (Dandiya Festival) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दर्जी महासभा जिलाध्यक्ष जगदीशप्रसाद टेलर, संस्था सचिव डॉ. शिवजीराम यादव, निदेशिक गीता यादव, प्रबंध निदेशक कुलदीप यादव, प्रधानाचार्य मांगीलाल गुर्जर ने सरस्वती माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
contents
झिलाय के कृषि महाविद्यालय मे सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन।
महोत्सव में बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए डांडिया खनकाएं। इस दौरान एकल नृत्य, एकल गीत, सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। जिनके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डांडिया महोत्सव के दौरान शिव शिक्षा समिति रानोली सचिव डॉ. शिवजीराम यादव ने विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता के तहत मतदान करने तथा अन्यों को मतदान करने प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org