अष्टमी पर भैरवनाथ बाबा दरबार में उमड़े श्रद्धालु।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – श्रीचारभुजानाथ मंदिर से भैरवनाथ बाबा (Bhairavnath Baba) के दर्शनों के लिए नवरात्र पर्व के तहत दुर्गाष्टमी पर रविवार को धूमधाम से 67 वीं पैदलयात्रा गई। पदयात्रा से जुड़े महेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रीजी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन कर झांकी के साथ पैदलयात्रा रवाना हुई। पैदलयात्री हाथों में धर्म ध्वजा, नारियल, अगरबत्ती, प्रसाद, लड्डू्र, बाटी-बाकला लेकर भैरव बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
contents
शिक्षा अधिकारी विष्णुकुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
यात्रा में भैरव महिमा के भजनों पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुुरुष एवं युवक उत्साह के साथ नाचते गाते चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने भैरवनाथ बाबा के दरबार में पहुंचकर फूलों से श्रृंगारित झांकी के दर्शन कर मन्नते मांगी। वहीं पंडित कैलाशचंद त्रिपाठी के सान्निध्य में चल रहे अनुष्ठान में यजमान राजाराम, आशुतोष चौधरी ने भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org