भैरव मंदिर शिखर पर चढ़ाया ध्वज, पैदलयात्रियों ने किए दर्शन।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-श्रीचारभुजानाथ मंदिर से भैरवनाथ बाबा (Bhairavnath Baba) के दर्शनों के लिए आश्विन शारदीय नवरात्र स्थापना पर रविवार को धूमधाम से 66 वीं पैदलयात्रा गई। पदयात्रा से जुड़े महेन्द्र साहू ने बताया कि श्रीजी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन कर झांकी के साथ पैदलयात्रा रवाना हुई। पैदलयात्री हाथों में धर्म ध्वजा, नारियल, अगरबत्ती, प्रसाद, लड्डू्र, बाटी-बाकला लेकर भैरव बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
contents
मीणा समाज के देवड़वाल गोत्र के कुलदेव श्री नायल भोमिया बाबा के मेले में उमड़े लाखों श्रद्धालु
यात्रा में भैरूनाथ आड़ो आसी रे, दादा तेरा क्या फर्ज नहीं भक्तों के घर आने का, रींगस का भैरूंजी थारो देवरो, बनी का भैरवनाथ, थारी महिमा है अपार, भैंरू मतवाला, भैरूजी नाना रे नाना थारे बाजे रे घुघरा जैसे भैरव देव के भजनों पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुुरुष एवं युवक उत्साह के साथ नाचते गाते चल रहे थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org