अधेड़ की बनास नदी किनारे हो रखे गड्ढो में भरे पानी में डूबने से मौत।

डोडवाड़ी पंचायत के लांक गांव निवासी एक अधेड़ की बनास नदी (Banas River of Aiddle Age) किनारे हो रखे गड्ढो में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड क्षेत्र के डोडवाड़ी पंचायत के लांक गांव निवासी एक अधेड़ की बनास नदी (Banas River of Aiddle Age) किनारे हो रखे गड्ढो में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पीपलू थानाधिकारी जयमलसिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार देर रात्रि सूचना मिली की बनास नदी किनारे हो रखे गड्ढो में भरे पानी में एक व्यक्ति शव मिला है। सूचना पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीण एकत्रित थे। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया था तथा मृतक की पहचान लांक गांव निवासी रामनिवास 50 पुत्र नारायण गुर्जर के रूप में हुई।
c0ntents
पर्युषण पर्व का हुआ समापन,भगवान पाश्र्वनाथ का सामूहिक कलशाभिषेक मे उमडे श्रद्धालु।
जानकारी अनुसार मृतक रामनिवास का बनास नदी किनारे खेत है। जिसमें ज्वार की फसल की रखवाली के लिए मृतक खेत पर जाता था। रविवार को भी वह सुबह घर से खेत के लिए निकला था। देर रात्रि तक वापस नहीं आने पर घर वालों ने तलाशा तो नदी किनारे गड्ढो में भरे पानी में संदिग्ध अवस्था में लाश तैरती हुई मिली। लाश को पानी से बाहर निकाला तथा परिजनों ने द्वारा पहचाने जाने पर लाश देखकर बेसुध हो गए।
इस मामले की सूचना मिलने पर पीपलू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार सुबह 5 बजे तक टोंक सआदत अस्पताल की मोर्चरी लेकर पहुंची। जहां पंचनामे की कार्रवाई की बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया तथा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं। थानाधिकारी जयमलसिंह ने बताया कि मृतक के बेटे जितेन्द्र ने मृग दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मृग दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org