चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से हुई रवाना।

चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से हुई रवाना।

Chauth Mata Padyatra – पीपलू में चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से रवाना हुई।

Chauth Mata Padyatra के दौरान जय माता दी, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से कस्बा गूंजायमान हो गया।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक )– कस्बे के कूट वाले बालाजी मंदिर से शनिवार सुबह चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। Chauth Mata Padyatra समिति के रामप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कूट वाले बालाजी मंदिर में ध्वज की पूजा अर्चना कर चौथ माता, त्रिनेत्र गणेश भगवान की आरती करते हुए जुलूस के साथ पदयात्रा रवाना हुई। जुलूस में झांकी के साथ रामधनी चल रही थी। पदयात्रा के दौरान जय माता दी, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से कस्बा गूंजायमान हो गया।

चौथ माता के दरबार में हरिराम संकीर्तन का किया आयोजन

पीपलू क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर 4 शिक्षकों का किया सम्मान

इसके बाद कस्बे के विभिन्न मार्गो से अलगोजा कलाकारों की प्रस्तुति के साथ पैदलयात्रि रवाना हुए। पदयात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पदयात्रा 20 सितंबर बुधवार सुबह को रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचेगी। जहां पदयात्रियों द्वारा पदयात्रा सफलता का निशान चढ़ाते हुए दर्शन कर मन्नौती करते हुए गंतव्य स्थान के लिए लौटेंगे। इस मौके पर माली समाज जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी, गिर्राज नामा, श्रवण साहू, रमेश पवार, विनोद, चंद्रप्रकाश जांगिड़, श्योजीराम, हेमराज, भंवरलाल सेन, कौशल्या देवी, पूजा, भावना, बीना आदि मौजूद रहे।

Chauth Mata Padyatra
पीपलू में चौथमाता व त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए 12 वीं पैदलयात्रा धूमधाम से रवाना हुई

[irp]

रानोली उपखंड क्षेत्र के रानोली से भी चौथ माता बरवाड़ा के लिए बिजासन माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ 12 वीं बार पैदलयात्रा रवाना हुई। पैदल यात्रा में म्हारो हैलो सुण चौथभवानी मां आदि भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए। पदयात्रा सोमवार को चौथ माता बरवाड़ा पहुंचेगी। मंगलवार को सुबह विशाल ध्वज चढ़ाया जाएगा।

सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए देखें – sarkariyojnaye.org

 

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *