विश्व मानसिक सप्ताह को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित।

प्रियाशुं शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकल्प विशेष संस्थान में बुधवार को विश्व मानसिक सप्ताह (World Mental Week) के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-प्रियाशुं शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकल्प विशेष संस्थान में बुधवार को विश्व मानसिक सप्ताह (World Mental Week) के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष रुपसिंह गुर्जर ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम प्रभारी अमिता गोयल ने बताया कि संस्था में अध्ययनरत छात्रों ने विमंदित बच्चों की समस्याओं से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके पश्चात् मानसिक विमंदित बच्चों का सर्वागीण विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर छात्रा मनीषा गुर्जर एवं भाषण प्रतियोगिता में छात्रा प्रियंका परिडवाल विजयी रही।
contents
एक शाम गौ माता के नाम और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ 14 को पोस्टर का किया विमोचन।
संस्था अध्यक्ष रुपसिंह गुर्जर ने मेंटल हैल्थ की वस्तुस्थिति एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं पारिवारिक संबंधों की व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य में अहमियत पर बल दिया। सचिव मनराज गुर्जर ने मेंटल हेल्थ की जागरुकता को हर इंसान तक पहुंचाने एवं इससे संबंधित भ्रांतियों की दीवारों को तोडने के लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान निदेशक रुपसिंह पोसवाल, डॉ प्रतिभा पारीक, ममता कवंर, राकेश कुमार सालोदिया सहित सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org