मतदान अधिकारियों का द्वितीय मतदान प्रशिक्षण शुरू।

पीठासीन अधिकारियो व मतदान अधिकारियों का द्वितीय मतदान प्रशिक्षण (Voting Training) शुरू।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में पीठासीन अधिकारियो व मतदान अधिकारियों का द्वितीय मतदान प्रशिक्षण (Voting Training) शुरू हुआ। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के पीठासीन एवं मतदान अधिकारिया का द्वितीय मतदान प्रशिक्षण (Voting Training) प्रशिक्षक सत्यनारायण सोनी, सीताराम शर्मा, देवकीनन्दन गौतम द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मतदान दल सदस्य, मतदान केन्द्र हेतु प्रस्थान से पूर्व के मुख्य बिन्दुओं को समझाया उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी ईवीएम, मतदान सामग्री एकत्र व जांच, मतदान केन्द्र पर पहुंचने से एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केन्द्र की स्थापना की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
Read More – रीट पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
रिटर्रिंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को मतदान – अभिकर्ता के बैठने की प्राथमिकता, फोटोग्राफी व विडियोग्राफी में चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही प्रवेश देने, सभी मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, मॉक पोल प्रकिया की जानकारी दी, प्रशिक्षण में वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ, मतदान समय समाप्ति होने पर मतदान प्रक्रिया बंद करने, ईवीएम को मुहर बंद करने, मतपत्र लेखा तैयार करने जैसे प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारियां दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार निवाई अजीत बुन्देला, तहसीलदार पीपलू इन्द्रजीतसिंह चौहान, नायब तहसीलदार बीएल जागीड़ सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org