भरथला में छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली।

राजकीय विद्यालय भरथला में मतदान जागरकता (voting awareness) को लेकर रैली निकाली।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में मतदान जागरकता (voting awareness) को लेकर रैली निकाली गई। रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि स्वीप योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में प्रधानाचार्य गिर्राज गुर्जर के सानिध्य में रैली निकाली गई। रैली स्कुल से रवाना होकर गांव के मुख्य बाजार, मीणा, गुर्जर व राजपूत मौहल्ले से होते हुई स्कूल आकर समाप्त हुई।
Read More – भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा के समर्थन में सभा आयोजित।