ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा मे मतदाताओं को मतदान जागरूकता के लिए किया प्रेरित।

ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा मे कोर कमेटी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान जागरूकता (Voting Awareness) के लिए प्रेरित किया।
मतदाताओं को आमंत्रण पत्र किए वितरित।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा मे कोर कमेटी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को 25 नवंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार तिवाडी ने बताया अममच गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान जागरूकता (Voting Awareness) हेतु रिटर्निंग अधिकारीेक रविकांत सिंह के द्वारा प्रत्येक मतदाता के लिए आमंत्रण पत्र बनवाये गए है जिनका कोर कमेटी द्वारा प्रत्येक मतदाता को वितरण किया गया और मतदान के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर सुपरवाइजर मुरली वर्मा, गिर्राज मीणा, घमित सैनी, सेक्रेटरी चिरंजी लाल सैनी एवं आंगनबाडी कार्यकता उपस्थित रहे।
Read More – कार में आग लगने से मौके पर एक व्यक्ति की मौत।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org