राहोली में दीपोत्सव कार्यक्रमों में मतदान जागरूकता का सन्देश।

ग्राम पंचायत राहोली में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) के लिए सन्देश।
रंगोली, माण्डना, मेहन्दी व ग्रीटिंग से कर रहे मतदान की अपील।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत राहोली में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) के लिए शिक्षक, विद्यार्थी दीपोत्सव में बनाई जाने वाली रंगोली, माण्डना, मेहन्दी, ग्रीटिंग से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। राहोली के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राहोली में दीपोत्सव के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व की भी तैयारियां जोरो पर हैं। इसके लिए कोर कमेटी का भी गठन किया गया है। साथ ही शिक्षक, विद्यार्थियों में से स्वयंसेवक बनाए गए हैं जो घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं । इसके साथ ही दीवारों पर नारा लेखन कर रहे हैं। विद्यालय की छात्राएं घर-घर जाकर दीपोत्सव के रंगोली व माण्डनों में मतदान करने सम्बन्धित अपील भी लिखवा रही हैं।
Read More – त्यौहार को लेकर कृषि उपज मण्डी व्यापार बंद।
दीपोत्सव पर लगाई जाने वाली मेहन्दी में भी मतदान जागरूकता के सन्देश लिखवा रही है। राहोली के विद्यालयों के बच्चों में मतदान जागरूकता अभियान का इतना अधिक असर हुआ है कि मतदान योग्य छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता, भाई-बहन सभी को दीपोत्सव ग्रीटिंग कार्ड में भी 25 नवम्बर को मतदान जरूर करना है की अपील लिख कर दे रहे हैं। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में शिक्षिका ललिता महावर, पूजा पाटीदार, संगीता चौधरी, अनिता गुर्जर, महिमा शर्मा व छात्रा सोना मीना, किजंल चावला, अंजलि सैनी, पायल सैनी, नेहा राजावत, चिन्का राजावत, कृष्णा सैनी, गुन्जन कवँर, कोमल कँवर, भावना सैनी सहित अन्य विद्यार्थी सहयोग दे रहे हैं।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org