मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने लिखी माता-पिता को पाती।

स्वीप कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्वीप कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी के द्वारा चलाए जा रहे नवाचार के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राहोली के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता व अपने परिवार में मतदान देने योग्य वयस्क पारिवारिक सदस्यों को मतदान करने के लिए पत्र लिखा। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने पत्र के माध्यम से अभिभावकों को लिखा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपका अमूल्य वोट कितना महत्वपूर्ण है।
contents
असत्य पर सत्य की हुई जीत,रंगीनी आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन।
पत्र लेखन के माध्यम से बच्चों ने अभिभावकों से अपील की सजग व जागरूक नागरिक होने के कारण आपको मतदान करने का कर्तव्य भी निभाना होगा। इस अवसर पर उपप्राचार्य मुकेश कुमार मीना,व्याख्याता जयनारायण मीना, रामभजन मीना, रामधन यादव, सुरज्ञान लाल जाट आदि उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org