स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र निवाई मे ब्लॉक स्वीप गतिविधियों के तहत गुरूवार को मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) की छात्र-छात्राओं की विशाल रैली निकाली गई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र निवाई मे ब्लॉक स्वीप गतिविधियों के तहत गुरूवार को मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) की छात्र-छात्राओं की विशाल रैली निकाली गई। रैली को रिर्टिंनिग ऑफिसर एसडीएम रविकांत सिंह ने नगरपालिका कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगरपालिका कार्यालय से जमात, राधा-दामोदर सर्किल, बिलाल मार्केट, गणगौरी बाजार, बडा बाजार, पटेल रोड, बस स्टेण्ड होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची।
contents
बालकों ने रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता के लिए किया प्रेरित।

मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) रैली में छात्र-छात्राए पोस्टर बेनर नारे लिखी हुई तख्तियां हाथ में लिए नारे लगाते चल रहे थे। स्काऊट गाईड का बेंड़ मधुर स्वर लहरिया बिखेरते हुए मतदाता जागरकता रैली में जोश बढ़ा रहा था। विशाल रैली को देखने शहर में लोगो का हुजूम उमड पडा। मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) रैली को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतराज, स्वास्थ्य विभाग, कृषि मंडी, डीआर के एन मोदी यूनिवर्सिटी, राजीविका आदि का सहयोग रहा। रैली का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एसडीएम रविकांत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं व अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) की शपथ दिलाने के साथ ही हुआ।
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक निवाई महावीरसिंह शेखावत, तहसीलदार निवाई अजीतकुमार बुन्देला, विकास अधिकारी रानू ईंकिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र चौधरी, कृषि मंडी सचिव क्रांतिप्रसाद मीणा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी रमेश विजय, निजी सहायक अरविन्द पाटीदार, निर्वाचन शाखा प्रभारी अमित जोशी, स्काउट प्रभारी विष्णु शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org